अभी मैं टेम्परेरी मुख्यमंत्री हूं, मुझे परमानेंट बनाओ और प्रदेश का विकास पाओ


आगर-मालवा। उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश के कई इलाकों नें चुनावी भूमिपूजन का दौर जारी है. इसके लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही मैदान में हैं और पूरे दिन व्यस्त रह रहे हैं, इस दौरान वो जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आगर मालवा जिले में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने पहुंचे सीएम ने खुद को टेम्परेरी मुख्यमंत्री बताया और जनता से उन्हें परमानेंट नियुक्ति देने के लिए उपचुनाव में जीत दिलाने की मांग की.
मुख्यमंत्री रविवार को आगर के बड़ौद में करीब 80 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए विकास कार्य करवाने के वादे किए और अंत में अपने ख्यात इमोशनल तरीके से जनता को लुभाने की कोशिश की. संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि सारे काम मैं तब करूंगा जब मैं परमानेंट मुख्यमंत्री बन जाऊंगा, अभी मैं टेम्पररी मुख्यमंत्री हूं, अगर उपचुनाव में सीटें नहीं जीती तो ये मुख्यमंत्री टेम्परेरी मुख्यमंत्री ही रह जायेगा, इसके लिए जरूरी है कि बीजेपी को जीत मिले। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कमलनाथ ने उनकी सारी योजनाएं बन्द कर दी थी, गरीबों को राशन मिलना बंद हों गया, लेकिन अब कोई ऐसा गरीब नहीं बचेगा, जिसे पात्रता पर्ची न मिली हो. किसी गरीब की थाली खाली नहीं रहेगी, हर थाली में खाना होगा. कमलनाथ ने मेरे बेटा-बेटी की फीस बन्द कर दी, लैपटॉप छीन लिया, मैं सब कुछ लौटाऊंगा. उन्होंने कहा कि बेइमान कमलनाथ ने कफन के 5 हजार रुपए खा लिए, वल्लभ भवन को कांग्रेसियों ने दलालों का अड्डा बना डाला था. सीएम ने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए मुख्यमंत्री बने हैं. कोरोना काल में सभी छोटे व्यापारी परेशान हो गए हैं, उन छोटे व्यापारियों को इस संकट से बाहर निकालने के लिए 10 हजार रुपए का बिना ब्याज का लोन देंगे. अब गांव-गांव हर घर पानी पहुंचाएंगे, बहनों को हैंडपंप नहीं चलाने दूंगा, उसका बिल भी मामा भरेगा. सरकार ने बेरोजगारों के लिए भी योजना बनाई है, आगामी दिनों में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षकों की भर्ती निकाली जाएगी.